*UGC NET-2025 परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा*
*परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा*
*दिनांक 25.06.2025 से 29.06.2025 को जिला के विभिन्न 06 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है परीक्षा*
*दिनांक 25.06.2025 - 29.06.2025 के प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी*
=======================
UGC NET-2025 परीक्षा दिनांक 25.06.2025 - 29.06.2025 तक रांची जिला के विभिन्न 06 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा में संलग्न छात्र, उनके अभिभावक अथवा असामाजिक तत्व परीक्षा केन्द्रों पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, राँची द्वारा बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है, जो निम्न है:-
*1- पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर)।*
*2- किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।*
*3- किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।*
*4- किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोडकर)।*
*5- किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना।*
*यह निषेधाज्ञा दिनांक 25.06.2025 से 29.06.2025 के प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक प्रभावी रहेगा।*
*परीक्षा केन्दों के नाम:-*
परीक्षा केन्द्र का नामः-
(1) RAM TAHAL CHOUDHARY INSTITUTE OF TECHNOLOGY, ANANDI ORMANJHI BLOCK CHOWK, RANCHI.
(2) OXFORD PUBLIC SCHOOL, RANCHI, OLD HB ROAD, PRAGATI PATH, RANCHI.
(3) ION DIGITAL ZONE, (IDZ) TUPUDANA, THREE EYE TECH 52 P 53 TUPUDANA INDUSTRIAL AREA, NEAR PREMSONS MOTOR, TUPUDANA, RANCHI
(4) ARUNUMA TECHNICAL, SERVICES PVT.LTD, PRAGATI PATH, ROAD NO.6 SAMLONG. LOWER CHUTIA, NEAR GANESH NURSING HOME, RANCHI.
(5) K INFOTECH, GARKE RAMPUR, TATA RD, NAMKUM, RANCHI
(6) ICUBE DIGITAL, NEAR MEDANTA HOSPITAL, CAFETERIA BUILDING, IRBA RANCHI
एक टिप्पणी भेजें