Top News

KILL : रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सीन और दमदार अभिनय से सजी इस फिल्म को मिल रहा है दर्शकों का भरपूर प्यार !!

 Kill  बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर अभिनीत फिल्म है। जिसमें मुख्य भूमिका निभाई है लक्ष्य ने। इस फिल्म में  राघव, तान्या, आशीष विद्यार्थी और अभिषेक चौहान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह एक बॉलीवुड एक्शन, थ्रिलर फिल्म है।

यह फिल्म अपने हिंसक एक्शन सीन के वजह से खूब सारी सुर्खियां बटोर रहा है। इस फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं। KILL मूवी को IMDb के द्वारा 7.9/10 का एक शानदार रेटिंग मिला हुआ है।

Kill ने दुनिया भर में लगभग ₹41 करोड़ की कमाई अब तक कर चुकी है और अब इसे इंडिया में OTT पर भी लॉन्च करने वाले हैं। Kill अभी सिर्फ विदेश में ओटीटी पर है ये अभी भारत में ओटीटी पर उपलब्ध नहीं है। भारत में इस फिल्म को सितंबर के महीने में ओटीटी पर लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि ये फिल्म अभी भी भारतीय सिनेमाघरों में लगा हुआ है और अच्छी खासी कमाई भी कर रहा है।

अगर आपको भी ओटीटी में इस फिल्म का मजा लेना है तो सितंबर तक का इंतजार कर सकते हैं या फिर सिनेमाघरों में जा कर भी इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

Kill

Post a Comment

और नया पुराने