इस कोलकाता की टीम ने IPL की ट्रॉफी अपने नाम किया तो वहीं पे WPL की ट्रॉफी RCB की टीम ने जीती। लेकिन जिस तरह से दोनों टीम ने जीत हासिल की और दोनों के मैच के फाइनल में जो हुआ उसे देखकर तो आप भी यही कहिएगा की वाह क्या गजब का इत्तेफाक है!!
2024 IPL FINAL
# कोलकाता ने 8 विकेट से जीत हासिल किया और हैदराबाद की टीम 113 ही बना सकी 18.3 ओवर में।
# हैदराबाद की टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलिया का था जिसके टीम ने ICC फाइनल में 2 बार भारत को हराया था।
2024 WPL FINAL
# RCB की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल करी जिसमें DC की टीम 113 ही बना सकी थी वो भी 18.3 ओवरों में।
# DC की टीम के कप्तान भी ऑस्ट्रेलिया से थी और जिसकी टीम ने भी ICC फाइनल में 2 बार भारत को हराया।
है न ये गजब का इत्तेफाक!!!
एक टिप्पणी भेजें