Top News

Ethereum ETFs : क्या है यह Ethereum का ETFs जिसको लेकर इतनी चर्चा हो रही है??

 सबसे पहले तो जिनका नहीं पता कि एथेरियम क्या है उनको यह बता दें कि एथेरियम एक प्रकार का क्रिप्टो करेंसी है। अब आप पूछिएगा की यह क्रिप्टो करेंसी क्या है? तो आपको बता दें की क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार का डिजिटल करेंसी है, जिसका use हम लोग फिजिकली नहीं सिर्फ डिजिटली कर सकते हैं।

Ethereum

 

क्रिप्टो करेंसी को ट्रैक नहीं किया जा सकता है और ना ही इनको हैक किया ज सकता है। यह एक प्रकार के Blockchain सिस्टम पर काम करते हैं। 

अब बताते हैं की यह एथेरियम ETFs क्या चीज है? ETFs का Full form होता है exchange- traded funds  जोकि एक crypto currency exchange app है जहां आप क्रिप्टो में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इस तरह से एथेरियम को अपना एक ETFs मिल गया जहां पर सिर्फ एथेरियम का ही ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से जो एथेरियम का प्राइस लगातार नीचे जा रहा था वहीं यह न्यूज़ आते ही इसके प्राइस में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने